ब्रह्मचर्य पालन करने के लिए अपने दिनचर्या की सफाई कैसे करे।

5. दिनचर्या की सफ़ाई (Desexualising Lifestyle)

अधिकतर लोग ब्रह्मचर्य पालन करने में निष्फल इसीलिए होते है क्योंकि वे अपनी दिनचर्या को ब्रह्मचर्य व्रत के अनुकूल ढालने में निष्फल होते हैं।

यदि आप अपने किसी भी ध्येय के लिए सच में गंभीर हैं तो आपको अपनी दिनचर्या उस ध्येय की प्राप्ति के अनुकूल ढालनी ही होगी। फिर वो ध्येय धनप्राप्ति हो, पदप्राप्ति हो, भोग प्राप्ति हो, ऐश्वर्यप्राप्ति हो या भगवद्प्राप्ति।

आपको अपने ध्येय के अनुकूल दिनचर्या बनानी ही होगी। क्योंकि यदि आप नहीं बनाओगे तो आपके बॉस, आपके परिवार, आपके समाज, या फिर आपके स्कूल कॉलेज आदि आपकी दिनचर्या बनाएँगे और उसके अनुसार आपको दौड़ाएँगे।

यदि इनमें से कोई नहीं तो अंत में माया में फँसीं आपकी इंद्रियाँ तो अपनी इच्छाओं के अनुसार आपको दौड़ाएँगी ही। और जब तक आप अपनी दिनचर्या बनाकर उसका दृढ़ता से पालन शुरू न करो तब तक आपको इनकी दिनचर्या को स्वीकार करना ही होगा।

परंतु क्या है वो दिनचर्या? कौनसी दिनचर्या ब्रह्मचर्य पालन के लिए सबसे अनुकूल होगी?

क्योंकि आपकी दिनचर्या पालन की क्षमता ही सीधा सीधा आपके ब्रह्मचर्य पालन की क्षमता निश्चित करती है। यदि इस दिनचर्या मात्र का पालन दृढ़ता से कर लोगे तो भी निश्चित रूप से ब्रह्मचर्य का अखंड पालन कर पाओगे। इसमें किसी प्रकार का संदेह न रखिएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top